Tuesday, September 17, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The social worker flagged off the Akharas of Chilbila, Gode, Sonawa, Ganga Jamuni Tehzeeb is still prevalent in Pratapgarh – Roshanlal Umarvaishya

Top Banner

चिलबिला, गोड़े, सोनावा के अखाड़े को समाजसेवी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रतापगढ़ में आज भी कायम है गंगा जमुनी तहजीब:- रोशनलाल उमरवैश्य
मोहर्रम के जुलूस में चिलबिला, गोड़े और सोनावा के अखाड़े को श्री रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने झंडी दिखाकर तीनों अखाडे को कर्बला के लिए रवाना किया। सभी अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करनामें दिखाएं। जिसमें सभी अखाड़ों को चिलबिला व्यापारियों ने सम्मानित व पुरस्कृत भी किया। साहिन अखाड़ा का नेतृत्व कर रहे अब्दुल जब्बार ने कहा कि आज 25 वर्षों से समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा अखाड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाता है। यह परंपरा आज भी कायम है और पूरे जिले को चिलबिला से यह संदेश लेना चाहिए। हम सब हर एक दूसरे के त्यौहार में एक दूसरे के सुख – दुख में शामिल होंते आ रहे हैं।
श्री राम लीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने अखाड़े को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब का यह जिला है यहां पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर एक जुटता दिखाते हैं और इसी कर्म में आज भी हम सब एक दूसरे के चाहे दुख का त्यौहार हो चाहे सुख का त्यौहार हो चाहे होली हो या ईद हो या मोहर्रम हो या दशहरा भरतमिलाप हो सब में एक दूसरे के पूरक सहयोग करते हुए सब त्यौहार को मनाते चले आए हैं और आगे भी इसी प्रकार की परंपरा कायम रखेंगे। इस अवसर पर रामलीला समिति के पूर्व संरक्षक श्री किशोर अग्रवाल के पुत्र सुनील अग्रवाल, छेदीलाल, सूरज कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, अब्दुल जब्बार, असलम उस्ताद, मोहम्मद सैफ, अबरार, आदर्श कुमार आदि व्यापारी और रामलीला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।