Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

बदलने जा रहा है up का मौसम

Top Banner

बिजली कड़कने और आंधी तूफान की भी चेतावनी
नई दिल्ली: उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच राहतभरी खबर है। यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है और कई इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे हुए मैदानी इलाकों में 27 से 31 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है, जबकि कई जगह आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। इसमें 29 और 30 मार्च को झमाझम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हीं पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच तेज बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने वाला है। वहीं, 29 हीं मार्च को भी एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में 27-31 मार्च, उत्तराखंड में 28-31 मार्च तक हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। उधर, हिमाचल प्रदेश में 28-30 मार्च और उत्तराखंड में 29 और 30 मार्च को ओले गिरने वाले हैं। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27-31 मार्च, राजस्थान में 29-30 मार्च और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29-31 मार्च के बीच, राजस्थान में 29 और 30 मार्च, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 से 31 मार्च के बीच बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।