Saturday, April 26, 2025
चर्चित समाचार

There should be a law for one country and one voter list – Dr. Neeraj Tripathi

Top Banner

एक देश एक मतदाता सूची का विधान हो – डॉ.नीरज त्रिपाठी

Pratapgarh 

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ सदर तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी वर्मा जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई l
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर वर्मा ने कार्यवृत्त तैयार करने को सम्बंधित को निर्देशित किया, वही राजनैतिक दलों के सदर व विश्वनाथगंज के जन प्रतिनिधियों से जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट (BLA) बनाकर कार्यालय में जमा करने के संबंध में अनुरोध किया l राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय समय पर प्राप्त कराएं जाने वाले अभिलेखों के बारे में भी अवगत कराया l उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों/ बिंदुओं को कार्यवृत्त में अवश्य इंगित किया जाएगा  बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदर विधानसभा डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता माननीय श्री राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट पर पूरे देश में सवाल खड़े हो रहे है सदन में वोटरलिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए l उसके बाद ही राजनैतिक दलों के बैठके शुरू की जा रही है श्री त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से मांग किया कि हमारे देश में “एक देश-एक मतदाता सूची” का विधान क्यों नहीं है,लोकसभा,विधानसभा,शहरी निकाय,पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट एक क्यों नहीं हो सकता l
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में लाखों लोग गरीब है जो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब, कोलकाता जाकर कमाते हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब रहता है,हमारी मांग है कि पंचायत स्तर पर त्योहारों में होली,दीपावली, ईद या और भी त्योहार में मतदाता सूची का कैंप लगाकर उनका नाम मतदाता सूची में अंकित किया जाए भाजपा में लगभग सभी विधानसभाओं में 7000 से 8000 कैडर वोटर हैं  होता क्या है कि नाम, पिता का नाम, उम्र दूसरी विधानसभा में डाल दिया जाता है जिससे डुप्लीकेसी की वजह से वह दो जगह पर वोट देते हैं जांच करा कर वोटर लिस्ट से नाम हटवाया जाए
BLO को स्थाई विधायी अधिकार दिए जाएं, उनके बिना ना तो नाम बढ़ाया जा सके और ना ही नाम घटाया जा सके बीएलओ को पावर दिया जाए  बी एल ओ और विपक्षी पार्टियों के बीएलए एक साथ बैठकर पंचायत स्तर पर वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण करें जिससे बाहरी वोटरों को बाहर किया जा सके विश्वनाथगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह प्रिंशु ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा सत्ताधारी दलों को समर्थन प्राप्त रहता है सत्ताधारी दलों के नेताओं को मीटिंग, गाड़ियों का परमिशन, कार्यालय का परमिशन आदि लेने की आवश्यकता नहीं होती है वही हम विपक्षी दलों को कदम कदम पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है पारदर्शिता बढ़ती जाए
काशीराम कॉलोनी व भोरई का पुरवा के मतदाताओं का नाम ना तो शहर में है और ना तो गांव में ही है जांच करा कर मतदाता सूची में नाम अंकित कराया जाए  चुनाव के दौरान 10 दिन पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाता है और पचासों नाम हटाया भी जाता है ऐसा क्यों हो रहा है इस पर भी जवाब अपेक्षित है आज के बैठक में सदर तहसील में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, विश्वनाथगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी प्रशान्त सिंह प्रिंशु,अश्वनी उपाध्याय,पट्टी तहसील में पट्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष तिवारी व पट्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनीता सिंह पटेल, कुंडा तहसील में पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कुंडा योगेश यादव व पी सी सी सदस्य दिलीप गौतम,रानीगंज तहसील में जिला महासचिव विमल सिंह व पी सी सी सदस्य संतोष शर्मा उपस्थित रहे .