To curb road accidents, traffic police installed reflector tapes on vehicles
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप
प्रतापगढ़
यातायात माह में पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन मे यातायात पुलिस ने सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला व उनकी टीम ने थ्री-व्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कार सहित वाहनों पर लाल, पीली व सफेद रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इसके अतिरिक्त सभी वाहन चालकों को बताया गया कि आने वाले दिनों में धुंध का मौसम आने वाला है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने धुंध के मौसम के दौरान सावधानियां बरतते हुए अपने वाहन धीमी गति में चलाने के लिए जागरूक करने के अलावा यातायात नियमों की समुचित पालना करने, फाग लाइट व डिपर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।प्रभारी यातायात ने कहा कि अगर वाहनों की नंबर प्लेट के साथ आगे और पीछे एक चमकीली टेप को लगाया जाएगा तो रात को हेडलाइट की रोशनी पड़ने पर टेप चमक जाएगी और यह आभास हो जाएगा कि सामने कोई वाहन खड़ा है और चालक सतर्क भी हो जाएगा। इस मौके पर संतोष शुक्ला(प्रभारी),अरुण कुमार,इंद्रेश सिंह,प्रभात पांडेय अन्य लोग मौजूद रहे।