Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

हरी झंडी दिखाकर यातायात माह समापन रैली को किया रवाना

Top Banner

प्रतापगढ़
यातायात माह का हुआ समापन एएसपी विद्या सागर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और यातायात माह के समाप्ति पर उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की और सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने के लिए अपील की वहीं यातायात प्रभारी ब्रम्हा शंकर दुबे ने यातायात माह के समापन पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और लोगों से अपील किया की लोग सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और उन्होंने कहा की लोगों के समय से ज्यादा जरूरी उनका जीवन है। जीवन बहुत अनमोल है। इसलिए लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और बाइक पर तीन सवारी बैठाकर नही चलना चाहिए और न ही बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात नही करना चाहिए कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और उन्होंने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया की पूरे यातायात माह के दौरान कुल 8756 गाड़ियों का अब तक चालान किया गया व 217 गाड़ियों पर सीज की कार्रवाई की गई है और चालान किए गए गाड़ियों से पांच लाख चौदह हजार पांच सौ रुपए की वसूली अब तक की जा चुकी है। इस दौरान जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव सुजीत श्रीवास्तव व ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।