Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

क्षेत्र पंचायतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Top Banner

 

प्रतापगढ़
प्रशिक्षण का कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव जी के नेतृत्व एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेश सिंह जी के मार्गदर्शन में जनपद के कटरा स्थित मां शीतला धाम एवं कंफर्ट इन होटल पर विधान सभा क्षेत्र ( रानीगंज, सदर,विश्वनाथ गंज) के समबंधित ब्लाक के क्षेत्र पंचायतों का प्रशिक्षण सम्मानित वक्ताओं द्वारा उनके दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सम्मानित पूर्वमंत्री रहे श्री बृजेश शर्मा जी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा,सदर विधायक श्री राजेंद्र मौर्य जी जिला महामंत्री रहे श्री राजेश सिंहजी पवन गौतम जी ने पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किए। इसी कड़ी में उपस्थित सम्मानित जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रथम दृष्टया में प्रातः10.00 -11.15 तक कार्यक्रम के सत्र अध्यक्षता में रहे पूर्व मंत्री श्री बृजेश शर्मा जी।
प्रमुख वक्ता में रहे निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री हरिओम मिश्रा जी ने प्रत्येक जन मानस तक कार्यों की सहभागीदारी भाजपा के विचार धारा और उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न बिंदुओं से मार्ग दर्शन किए।
प्रथम सत्र का संचालन जिलामंत्री श्री अनुराग मिश्रा जीने किए।
द्वितीय सत्र प्रातः 11.15 -1.00 तक कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री पवन गौतम जी रहे ।
वक्ता में रहे निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी जी अपने उद्बोधन से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओं किसननिधि, जन धन,आयुष्मान, उज्वला, जन औषधि योजना जैसे विभिन्न विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन किए।
द्वितीय सत्र का संचालन कर रहे भाजपा जिलामंत्री श्री राम आसरे पाल जी।
तृतीय सत्र 2.15-3.30 तक चलने वाला कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष श्री देवानंद त्रिपाठी जी रहे।
वक्ता वक्त में रहे पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह जी ने जनप्रतिनिधियों के कुशल मार्गदर्शन जन भागीदारी जनसम्पर्क जैसे अनेक विषयो से अवगत सरकार के नीति सिद्धांतों से अवगत कराए।
तृतीय सत्र का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीआशोक सरोज जी ने किए।
चतुर्थ सत्र 4.00-5.00बजे तक चलने वाले कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम के कार्यों को अग्रसित करते हुए अपने अनुभव को जन जन तक साझा कर प्रदर्शित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की सादर उपस्थिति में रहे जिलामंत्री राम जी मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पटेल जी भाजपा नेता बृजेश यादव जी प्रदीप सिंह जी सहित क्षेत्र पंचायत एवं भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही।