Tribute was paid to the martyrs who sacrificed their lives for the Kakori incident and for the protection and liberation of the country, elderly people were honoured and given various gifts, elderly people living in the old age home celebrated the birthday of Roshanlal Umarvaish as Goodwill Day, elderly people living in the old age home and Srijana Sahitya Sanstha, Alliance Club, Shivesh Shukla etc. blessed Roshanlal Umarvaish, in the end Roshanlal Umarvaish expressed his gratitude to everyone.
काकोरी कांड व देश की रक्षा व मुक्ति के लिए बलिदान होने वाले शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
वृद्धजनों का हुआ सम्मान दिए गए विभिन्न उपहार
वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों ने रोशनलाल उमरवैश्य का सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन
वृद्धाश्रम रह रहे वृद्धजनों व सृजना साहित्यिक संस्था, एलायंस क्लब इंटरनेशनल, अम्मा साहेब ट्रस्ट व भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 के संयुक्त तत्वाधान में देश की आन- बान- शान के लिए बलिदान होने वाले शहीदों की याद में वृद्धाश्रम के वृद्धिजनों को सम्मानित किया गया और विविध उपहार दिए गए। इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य का 54 वाँ जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में शहीदों के त्याग बलिदान की विस्तार से चर्चा हुई। रोशनलाल उमरवैश्य ने अपने जन्मदिन पर केक काटा तत्पश्चात चारों संस्थाओं की ओर से उनका फूल माला व शाल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समाज सेवी आनंद मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी, डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न,’ कुंज बिहारी लाल मौर्य, परमानंद मिश्र का सम्मान हुआ।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व बाल न्यायाधीश डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा कि देश और समाज की सेवा करते-करते मर मिटना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। समाजसेवी रोशनलाल समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं। रात दिन सेवा करते हैं।
अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य विपरीत परिस्थितियों में समाज सेवा में समर्पित रहते हैं यहीं महानता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य दुख,अभाव से ग्रसित लोगों के चेहरे पर मुस्कान देते हैं। प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम व कुंज बिहारी लाल मौर्य ने शहीदों की याद व रोशनलाल के सम्मान में रचनाएं पढ़ी।
सम्मान और उपहार पाकर वृद्धजनों के होठों पर मुस्कान आ गई। उन्होंने अंतरमन से आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वृद्धजन जय राम, शिव बाबू, अंबिका प्रसाद, धर्मेंद्र, पंकज, अमित, साक्षी, अमन गुप्ता, आशिक अली, शिवचंद्र शुक्ला, विवेक यादव, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, ऋषभ उमरवैश्य, शनि महाराज, सोनू महाराज, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला आदि ने रोशनलाल उमरवैश्य को सुभाशीष दिया।
अंत में रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।