Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

ट्रक मारी टक्कर 3 मौत2घायल

Top Banner

 

*मिर्जापुर।* ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो व बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोग घायल हो गये। इसमें चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जिसमें तीन की मौत हो गई है। इसमें दो मां-पुत्री व एक महिला का मौसेरा भाई है।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमाना थाना अंतर्गत मझिगवां निवासी गोविंद (22) पुत्र हीरालाल अपनी मौसेरी बहन सविता (30) पत्नी फूलचंद निवासी गुर्गी थाना हलिया व सविता की दो पुत्री अनुष्का (6) व तृषा (8) को बाइक पर बैठा कर उनके घर छोड़ने आ रहा था।
बाइक शुक्रवार की दोपहर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के पास पहुंचे थे। इक के पीछे बोलेरो और बोलेरो के पीछे ट्रक चल रही थी। ट्रक चालक अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दिया, जिसके बाद बोलेरो पलट गई। बोलेरो में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने बाइक में भी टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार पांच, बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी क़ो स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार चारों लोगों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचने पर डॉक्टर ने सविता, उसकी पुत्री अनुष्का और उसके मौसेरे भाई गोविंद को मृत घोषित कर दिया। घायल तृषा का इलाज किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर एएसपी नक्सल ओपी सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. आरबी कमल ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है।