Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

कार की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत

Top Banner

*खुटहन (जौनपुर)।* शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर गोसाईंपुर नहर पुलिया के पास शुक्रवार को कार की टक्कर से बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौका पाकर चालक कार सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिया। बुलेट सवार मृतकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली पट्टी नरेंद्रपुर गांव निवासी 24 वर्षीय शिवम सिंह पुत्र राजेश अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय आयुष सिंह पुत्र सुरेश को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर शाहगंज किसी काम से गये थे। जहां से वापस लौटते समय उक्त नहर के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दोनों भाई के सिर में गंभीर चोटें आने से वे सड़क पर गिर बेहोश हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतकों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। उनके रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई है।