Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Under the guidance of Blood Donation Institute, Ajay Tripathi donated blood voluntarily on his 52nd birthday; on the information of CMS Dr. Shailendra, A positive blood was deposited in the blood bank; under the guidance of X-ray technician Ashutosh Tripathi, two youths donated blood for the Blood Donation Institute; the Blood Donation Institute honored all the blood donors by giving them certificates and T-shirts.

Top Banner

रक्तदान संस्थान के निर्देशन में अजय त्रिपाठी ने अपने 52वें जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान

सीएमएस डॉ. शैलेंद्र की सूचना पर रक्तकोष में जमा करवाया ए पॉजिटिव रक्त

एक्स-रे टेक्निशियन आशुतोष त्रिपाठी के निर्देशन में दो युवकों ने किया रक्तदान संस्थान हेतु रक्तदान

रक्तदान संस्थान ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ़ – रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान से प्रेरित होकर संस्थान से जुड़े हुए रक्तदाता अजय त्रिपाठी उम्र 52 वर्ष निवासी बाघराय बाजार प्रतापगढ़ द्वारा आज अपने 52वें जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।उन्होंने बताया कि उनका रक्त ग्रुप ओ नेगेटिव है और रक्तदान संस्थान समाज के हित में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। जिससे मैं प्रेरित हूं और नियमित रक्तदान करता रहता हूं। संस्था अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ जन्मदिन के अवसर पर प्रभु श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर रक्तदाता के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में ए पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते निर्मल पांडेय ने तत्काल संस्थान से जुड़े हुए रक्तदाता अरविंद कुमार पांडेय उम्र 38 वर्ष निवासी रामजी पुरम सदर प्रतापगढ़ को तत्काल सूचना देकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ बुलवाया और रक्त कोष में उनका रक्तदान करवाकर जरूरतमंद मरीज के लिए रक्त जमा करवाया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने संस्थान का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी एवं मेडिकल कॉलेज में एक्सरे विभाग में तैनात आशुतोष त्रिपाठी की प्रेरणा से दो युवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से शिवम पांडेय उम्र 27 वर्ष निवासी बालीपुर सदर प्रतापगढ़ द्वारा एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त एवं प्रभात मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी सकरौली अजगरा रानीगंज प्रतापगढ़ द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में दान किया गया। संस्थान द्वारा समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं संस्थान का टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अनुज त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी, टेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुशवाहा, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, संदीप मिश्रा, अरविंद कुमार, महेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।