Sunday, October 6, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Under the leadership of Congress District President Dr. Neeraj Tripathi, Congress officials and workers observed two minutes silence by lighting candles under the statue of Constitution maker Baba Saheb Bhimrao Ambedkar located at Ambedkar Square on the martyrdom of the brave soldiers of the army.

Top Banner

प्रतापगढ़

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सेना के वीर जवानों की शहादत पर अम्बेडकर चौराहा स्तिथ संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के नीचे कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से शहीदों की आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए व श्रद्धांजलि अर्पित किए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना आतंकी वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने कहा हम कांग्रेस जन आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर किए गए हमलों की घोर निन्दा करते हैं और आतंकवादियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हैं इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप नगर अध्यक्ष इरफान अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.वी.के.सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर दिवेदी,सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, डॉ.अजय सिंह,संजय इश्तियाक राधे श्याम दूबे,मकरंद शुक्ला, जिला सचिव अभय प्रताप सिंह,शिवम मिश्रा, अशुतोष तिवारी, अजीत सिंह,राजू भाई,मो.वसीम, रियाज सुलतान, शुभम मिश्रा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी,शाहरुख, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नफीस खान, सुरेश कुमार सरोज, रवि प्रताप सिंह,आशीष शुक्ला, के के शुक्ला,शहजाद सलमानी, नूर आलम, मो. सईद, नौशाद आलम, राजा, मो.अली,अमन इदरीसी, विवेक कुमार,सलामत अली, जावेद, साहिल, रितेश, हिमांशु, उत्तम, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।