Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Various events were organized in the old age home on Diwali, life will be successful only by serving the elderly grandparents – Roshanlal Umarvaish

Top Banner

दीपावली पर वृद्धाश्रम में हुए विभिन्न आयोजन

वृद्ध दादा दादी की सेवा से ही होगा जीवन सफल:- रोशनलाल उमरवैश्य

प्रतापगढ़

एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं लक्ष्मी फाउंडेशन के द्वारा दीपावली के पर्व पर वृद्धाश्रम महुली में निवासरत वृद्ध दादा दादी को दीपावली का उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी वृद्धजनों को दीपावली पर्व पर उपहार देकर सभी दादा दादी को दीपावली की कमी ना लगे उसको पूरा करने की कोशिश की गई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि दीपावली पर वृद्ध 80 दादा दादी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपनों के सताए सभी वृद्ध दादा दादी को अपने परिवार की कमी ना महसूस हो इसके लिए हर त्योहार को हम सब मिलकर मनाते हैं। और दादा-दादी से आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।आज दीपावली से संबंधित लाई, चुरा, मिठाई, लावा, फल आदि उपहार दिए गए। आज के कार्यक्रम में लक्ष्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार श्रीवास्तव का भी योगदान रहा।
लक्ष्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ ज्योति श्रीवास्तव, शांतनु ,ईशान, प्रियांशु, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र, पंकज, अमित, जय राम दादा, शिव बाबू, आशिक अली आदि वृद्ध दादा दादी उपस्थित रहे।