Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

धनंजय सिंह पर फैसला7 साल की सजा

Top Banner

 

*ड्रोन कैमरे से दीवानी की सुरक्षा पर रहेगी नजर,*

*जिले के सीटी सर्किल समेत नौ थानों की फोर्स को सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है तैनात,*

*पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोष सिद्ध किया था, आज आ सकता है बड़ा फैसला,*

*बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर धमकी, रंगदारी व अपहरण के मामले एमपी एमएलए कोर्ट के महान न्यायधीश शरद त्रिपाठी की कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला,*

*दीवानी न्यायालय छावनी में तब्दील,*

*जौनपुर पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स को किया गया है तैनात,*

*एक प्लाटून पीएसी को भी दीवानी परिसर की सुरक्षा को लेकर लगाया गया,*

*जौनपुर पुलिस ने नौ एसओ, 4 इंस्पेक्टर, 28 सब इंस्पेक्टर, 65 कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल को सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया,*