विभिन्न जगहों पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मनीराम सोनी
कोरिया
मतदाताओं मतदान के लिए अभिप्रेरित किए जाने तथा निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए
स्वीप गतिविधि कैलेंडर मार्च 2024 के अनुसार 05 मार्च को सोनहत एवं बैकुण्ठपुर के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूल, डाईट, कृषि एवं अन्य महाविद्यालय आईटीआई व अन्य प्रशिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन, 11 मार्च को सोनहत एवं बैकुंठपुर के विकासखंड स्तरीय समस्त कार्यालयों में शपथ एवं मशाल रैली निकाली जाएगी, 13 मार्च को एसईसीएल बैकुंठपुर में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक व रैली निकाली जाएगी, 15 मार्च को एसईसीएल चरचा के अधिकारियों के साथ बैठक व रैली का आयोजन, 18 मार्च को पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैनर पोस्टर के साथ रैली व शपथ ग्रहण, 20 मार्च को सोनहत ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और आम जन के साथ बैनर पोस्टर के साथ रैली व शपथ ग्रहण, 22 मार्च को सोनहत और बैकुंठपुर के महाविद्यालय/आईटीआई/प्रशिक्षण संस्थान में स्वीप आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।