Wave of grief over the death of senior businessman
Top Banner
वरिष्ठ व्यवसाई के निधन से शोक की लहर
प्रतापगढ़।चिलबिला बाजार के रहने वाले वरिष्ठ व्यवसाई बजरंग लाल(75) वर्ष का बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया।इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।जैसे ही सूचना लोगों तक पहुंची तो लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पर पहुंचे।उनके दो बेटे राजेश व रवींद्र जायसवाल हैं। रवींद्र जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को प्रयागराज के श्रींगवेरपुर में पिता जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।शोक व्यक्त करने वालों में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या,श्रवण कुमार,हरिराम शाह,समाजसेवी रोशनलाल,श्याम सुंदर ताऊ,दिनेश जायसवाल,मृदुल,सुरेश पाण्डेय,सूरज गुप्ता,रवि गुप्ता,त्रिभुवन लाल,अभिषेक,विकास आदि शामिल रहे।