Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

अगला नंबर किसका

Top Banner

 

*सौरभ भारद्वाज ने बताई आप नेताओं की गिरफ्तारी की क्रोनोलॉजी*

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 31 मार्च को जो रामलीला मैदान में दिखा उससे भाजपा के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि भारत के विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता उस मंच पर एकत्रित हुए थे… भाजपा को लग रहा है हमने सब कुछ कर लिया लेकिन यह पार्टी अभी भी खड़ी है…

*आशुतोष मिश्रा … पंकज जैन … नई दिल्ली*

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी ओर केंद्र सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को पहले दिल्ली की कैबिनेट मंत्री मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्हें बीजेपी की तरफ से पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था. इसके बाद सौरभ भारद्वाज भी मीडिया के सामने आए और कहा कि रामलीला मैदान की रैली से भाजपा बौखला गई है और हमारे और नेताओं को अरेस्ट करने की तैयारी कर रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ’31 मार्च की रैली से पहले जब हम चर्चा के लिए बैठे तो लोगों में शंका थी. पत्रकारों ने भी पूछा कि गिरफ्तार होने के बाद सिसोदिया, संजय सिंह जेल के अंदर हैं. पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, क्या इस रैली में लोग आएंगे? क्या लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी पर है ? क्या आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा हुआ है या गिर गया? 31 मार्च को रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ देखकर भाजपा के होश उड़ गए क्योंकि विपक्षी दलों के तमाम सबसे बड़े नेता उसे मंच पर एकत्र हुए थे.’

*रामलीला मैदान की रैली से डरी बीजेपी*

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमने इन नेताओं को फोन करके कहा कि हमारे नेता जेल में हैं. हम दिल्ली मैं एक बड़ी रैली कर रहे हैं. हमारे पास इन लोगों के नंबर भी नहीं थे. हमने लोगों से नंबर मांग के इनको फोन किया.उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है हम जरूर आएंगे. इतने बड़े-बड़े नेता आए कि अब भाजपा परेशान है.भाजपा ने सब कुछ कर दिया और हमारे नेताओं को तो गिरफ्तार कर लिया फिर भी पार्टी खड़ी है और अब जनता को पता चला है कि पार्टी तो मजबूती से खड़ी है.’

*गुंडागर्दी कर रही है केंद्र सरकार- सौरभ भारद्वाज*

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दादागिरी हो गई और खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी हो रही है. ये डरा- धमकाकर और बांह मरोड़ के शासन चलना चाह रहे हैं, यह बात मैं ना भी कहूं तब भी सारे देश की जनता जानती है.आतिशी ने प्रेस वार्ता करके आप सबको बताया उनके किसी बहुत करीबी आदमी के माध्यम से ऑफर दिया गया है कि अगर आम आदमी पार्टी छोड़ दोगे तो बहुत बढ़िया कैरियर बना देंगे और अगर नहीं छोड़ोगे तो जेल जाओगे 1 महीने के अंदर. ये तो खुल्लम-खुल्ला धमकी है.’

*भाजपा के सपने में आती है आम आदमी पार्टी*

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमने सोचा 4 दिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कैसे चलेगी? मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दूसरी लीडरशिप बनकर आए तो उनको भी जेल में डाल दिया. राघव चड्ढा आतिशी और सौरभ भारद्वाज की थर्ड लाइन ऑफ लीडरशिप सामने आई. थर्ड लीडरशिप को जेल डाल दोगे तो चौथी लीडरशिप सामने आ जाएगी. रामलीला मैदान से निकली पार्टी ‌है नेचुरल रूप से लीडरशिप सामने आ जाएगी. यह मजाक उड़ाते थे की सुपारी जितनी पार्टी है और ये उनका डर था. आज आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के सपने में आती है. आम आदमी पार्टी आज बीजेपी की दुश्मन नंबर 1 पार्टी है.’

ईडी की पूछताछ के दौरान केजरीवाल द्वारा सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लेने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये बयान सीबीआई और ईडी के दस्तावेज में डेढ़ साल से है. ये बात अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के दौरान देश के ASG बोल रहे हैं तो क्या मकसद है? बीजेपी सोशल मीडिया पर कैंपेन के लिए तैयार थी, देखो अरविंद केजरीवाल ने 2 नेताओं को फंसा दिया. ये बीजेपी BJP की फूहड़ पॉलिटिकल स्ट्रेटजी थी.’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में लोग सवाल पूछने से डरते थे, भारतीय जनता को डरा धमकाकर राज करते थे और आज भाजपा सरकार लगभग वैसा ही कर रही है. उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा जहां भी हैं बस जेल में‌ नहीं हैं. वह हमारे साथ है तभी तो वो जेल भेजना चाहते हैं. हमारे साथ नहीं होते तो गिरफ्तार क्यों करते?‌

*इनको डूब मरना चाहिए- सौरभ भारद्वाज*

दिल्ली के कथित शराब घोटाले का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के मुताबिक यह घोटाला हजारों करोड़ से शुरू हुआ था, ईडी और सीबीआई तक आते आते आरोप 300 करोड़ और 100 करोड़ हो गया. अब ईडी के कागज में आरोप है कि गोवा चुनाव में 70 से 80 लाख रुपए का कैश ट्रांजैक्शन हुआ है. उन्होंने आगे कहा, ‘डेढ़ साल बाद ये लोग यहां तक पहुंचे हैं. किसी बेटी की शादी में भी 7 से 8 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हो जाता है. उनको डूब मरना चाहिए कि हजारों करोड़ के आरोप पर ईडी की जांच के कागज में भी 70 से 80 लाख रुपए के आरोप लगा पाए हैं. इनको डूब मरना चाहिए.’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जो पार्टी कह रही है कि हमारे 400 सीट आएंगे वो कह रहे हैं एक पार्टी के मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी के नेताओं को अनफॉलो कर दिया. ऐसे तो रशिया में भी पुतिन को बहुमत आया है. पुतिन को 87% वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि पुतिन मॉडल पर भारत का प्रजातंत्र चलाएं. सबको जेल में बंद कर दो तो वोट कहां से‌ आएं.’

*आतिशी ने लगाए थे गंभीर आरोप*

इससे पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ‘मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया. मुझे ये कहा गया कि या तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं करी तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है. आतिशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना लिया है. वे आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं.