Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

रेल ट्रैक के किनारे बेहोसी की हालत में मिली महिला

Top Banner

 

जौनपुर-वाराणसी रेल प्रखंड के किनारे एक 19 वर्षीय युवती, बेहोशी की हालत में पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरन्त उक्त युवती को उपचार हेतु एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेजवाया। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे युवती के ससुरालीजन उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए एक प्राइवेट चिकत्सालय में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि सुबह शौच हेतु रेलवे ट्रैक की ओर निकले ग्रामीणों की नजर उक्त रेल पटरी के किनारे लावारिस हालत में पड़ी एक युवती पर गई। पास जाकर देखा तो वह बेहोश थी परन्तु उसकी सांसे चल रही थी। शरीर पर चोट के निशान थे। मुंह के पास खून लगा हुआ था। ग्रामीणों ने समाजसेवी रतन सिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस को सूचना देते हुए एम्बुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया। उक्त युवती की पहचान नेहा खरवार पत्नी रजनीश खरवार, हौज मुरारपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई