Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

World Tribal Day 2024 was celebrated with great enthusiasm by the Student Union

Top Banner

स्टूडेंट यूनियन के द्वारा बड़े हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस 2024

मनीराम सोनी 

एमसीबी / गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी के तत्वाधान मे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को मंगल भवन मौहारपारा खोंगापानी रोड़ मे प्रातः 9 बजे से मनाया गया आदिवासियों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है आज वो अपनी संस्कृति और वेशभूषा मे झूमते नाचते नजर आए आपको बता की यह समुदाय प्राकृतिक के बहुत ही करीब है और यह प्राकृतिक की पूजा करते है संयुक्त राष्ट्र सं, रैली सामुहिक रेला पाटा का आयोजन किया गया जिले में निवासरत् समस्त आदिवासी / मूलनिवासी मातृ शक्ति-पितृ शक्ति,लया-लयोर गोंडवाना आंदोलन युवा-युवती से उपस्थित रहे मुख्य अतिथि :- तिरु. मनोज कमरो जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष कोयापुनेम गोंडवाना महासभा भारत अति अतिथिः- अध्यक्षताः- लयोर वीरसिंह उइके जी जिलाध्यक्ष जीएसयू एमसीबी मंच संचालन:-शिवशंकर सिंह पोया जीएसयू महासचिव एमसीबीसंरक्षक:-गोरेलाल मरकाम जीएसयू जिला सचिव एमसीबी केवल सिंह मरकाम जिलाध्यक्ष गोंगपा एमसीबी अहिवन कुसरो जिलाध्यक्ष गोंगपा युवा मोर्चा एमसीबी भीम सिंह पोया जिलाध्यक्ष गोंड समाज विकास,समिति एमसीबी चंद्रिका पोर्ते जिलाध्यक्ष मूलनिवासी समाज संघ एमसीबी एमसीबी धर्मरात पोया जिलाध्यक्ष अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भूमका
संघ एमसीबी, रवि टेकाम जिलाध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ एमसीबी), शिवनारायण कुरें जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी महासभा रमेश बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज एमसीबी रामवती सिंह पोर्ते,रामबाई नेताम, रामनारायण पवले, हंसवती श्याम, सोनिया पोया, दिलीप कुसरो, लालजीत कुसराम, समयलाल उदय, विकास उइके भानुप्रताप नेटी, कुलदीप श्याम, जय सुरेन्द्र, स्वरूप पैद्रो, रमेश टेकाम, सुशीला मरकाम, अभिषेक यादव, रघुपति नेटी, प्रेमलाल मरपच्ची एवं समस्त जीएसयू परिवार व बृजमोहन सिंह उपस्थित रहे।