Monday, December 23, 2024
जौनपुर

अज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायसी मडहा जलकर राख…

Top Banner

चंदवक जौनपुर..स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरामपुर (मुसहर बस्ती) में लगी आग से पांच लोगों का रिहाईसी मडहा जलकर राख से कई लाख का नुकसान, बताते चलें कि समय लगभग 12:00 बजे दिन में अज्ञात कारण से नागेन्दर पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण के मडहे में आग लग गई देखते ही देखते तपिस व दवाओं की वजह से पास ही में ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण, भिखारी पुत्र हरिश्चंद्र, अखिलेश पुत्र हरिश्चंद्र ,पप्पू यादव पुत्र गोपाल यादव के मडहे को भी अपनी चपेट में ले लिया, देखते देखते ही पांचो लोगों का मडहा जलकर राख हो गया जिसमें नागेंदर का सारा सामान के साथ-साथ छ बकरियां, वही ओमप्रकाश का गृहस्थी का सामान भिखारी का मोटरसाइकिल साइकिल के साथ-साथ गृहस्थी का सामान, पप्पू यादव का भूसा उसमें रखा गेहूं के साथ-साथ गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया, आग लगने के कारण लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दिया परंतु आश्चर्य कि वहां तक पहुंचाने के लिए फायर फायर ब्रिगेड को रास्ता नहीं था, जिससे फायर ब्रिगेड भी कोई मदद किए बिना बैरंग वापस आ गए, नागेंद्र का तो पूरा सामान जलने की वजह से उसके पास रहने और खाने का सामान न होने की वजह से गांव वालों ने मिलकर चंदा लगाकर उसको खाने-पीने का प्रबंध करने में जुटे रहे, वहीं सूचना पर पहुंचे सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद सरोज ने सरकार की तरफ से भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया, नागेंद्र की बकरी को बचाने के चक्कर में उसका बहनोई सोनू जो कि गाजीपुर का था बकरी बचाने के चक्कर में झुलस गया ,जिसका उपचार कराया जा रहा है, गांव वालों ने बताया की नागेंद्र के पिता चंद्रभूषण का अभी हाल ही में इंतकाल हुआ था जिसकी तेरही दो दिन पहले संपन्न कराई गई थी, वही चकरोड ना होने पर ग्राम प्रधान से पूछने पर बताया गया कि गांव का नक्शा ना होने की वजह से यहां का विकास कार्य अवरुद्ध है।