Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही

Top Banner

 

जिला मुख्यालय से पहुंचे एसडीएम सदर की कार्रवाई से रहा अफरा-तफरी का माहौल
नगर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र श्रीरामपुर मोहल्ले में नाले पर अतिक्रमण करने वाले दो व्यापारियों के गोदाम और दुकान को उप जिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व सील करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बताते हैं कि मोहल्ले के पूरब दिशा में 12 फुट नाला है, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उक्त नाले पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण करके अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत मोहल्ला निवासी शकील अहमद पुत्र स्व. हाजी कमरुद्दीन ने जिले पर अधिकारियों से करके अवैध कब्जे को हटाने की मांग की थी।

शिकायत की जांच के दौरान सदर एसडीएम ने की कार्यवाही
शिकायत की जांच करने पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर ने व्यापारी सुनील कुमार द्वारा दुकान के आगे और प्रमोद कुमार ने अपने गोदाम के सामने अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व टीम की पैमाइश के बाद एसडीएम ने दोनों दुकानों को सील कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी।

कार्रवाई के दौरान लेखपाल विवेक सिंह, नगर पालिका परिषद से श्रीराम शुक्ला, अवधेश कुमार आदि रहे।