आंखो का बेहतरीन देसी काजल
नीम की सूखी पत्तियां 20 नग,
कपूर आठ रत्ती,
गाय का घी पंद्रह ग्राम,
साफ कपास की रूई 15 ग्राम।
*बनाने की विधि -*
रूई को कपड़े की तरह चौड़ा करके फैला लो, उस पर नीम की पत्तियाँ बिछा दें और ऊपर से कपूर का चूर्ण डालकर छिडककर एक बत्ती बना लें।
बत्ती बनाते वक्त यह ध्यान रखना कि पत्तिया और कपूर सिमट न जाए।
फिर उस बत्ती को घी के साथ दिये में रख जला दें।
दिये के दोनों और ईट के टुकड़े रख ऊपर से कांसे की थाली उलट कर रख दें।
यह क्रिया हवा रहित स्थान में ही होनी चाहिए जिससे दिये की लाईट इक सी थाली में लगती रहे और ज्यादा काजल तैयार हो सके।
बत्ती के पूरी जल जाने के बाद थाली में लगे काजल को खुरच लें।
*गुण -*
इसके व्यवहार से आँखों के रोग जैसे आँखों का कसकसाना, धुन्ध मालुम होना, पानी गिरना, लाली आदि नेत्र के रोग मिटते है।
यह बच्चों के लिए तो और भी ज्यादा गुणकारी है।
*उपयोग-*
रात को सोते समय इस काजल को आँखों में लगाना चाहिए।
नोट:- यह आपको खुद ही बनाना होगा।