Friday, December 27, 2024
चर्चित समाचार

उमरवैश्य समाज का छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 30 जून को

Top Banner

प्रतापगढ़
जिला उमरवैश्य समाज सभा की मासिक बैठक चिलबिला उमरवैश्य धर्मशाला में अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 30 जून को होने वाले 18वें छात्र-छात्रा सम्मान समारोह की समीक्षा की गई। आज तक 125 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जिन सबको 30 जून को सम्मानित किया जाएगा।
समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा आयोजित समाज के मेधावियों को जो हाई स्कूल, इंटर, बीए, एमए में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उन सब को 30 जून को आयोजित उमरवैश्य धर्मशाला चिलबिला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सभी मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मान पत्र व मेडल आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।
महामंत्री शोभनाथ ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील किया कि 30 जून को सुबह 10:00 बजे उमरवैश्य धर्मशाला में पहुंचे जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
अध्यक्षता कर रहे गुलाब चंद्र उमरवैश्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी इस 18वें छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति देकर समाज के बच्चों का उत्साह बढ़ाए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शोभनाथ उमरवैश्य व आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मदन लाल ने किया। इस अवसर पर विश्वनाथ उमरवैश्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी पट्टी, अजय कुमार, हनुमान प्रसाद, आशीष कुमार, विजय कुमार, शोभनाथ, कैलाश मैनेजर, मदनलाल, गुलाबचंद, तिर्जुगी उमरवैश्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।