Saturday, November 9, 2024
चर्चित समाचार

खबर विशेष

Top Banner

 

*कमाई 33 लाख*…..
*खर्च कर डाले 1 करोड़ से ज्यादा*

*चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ‘लग्जरी लाइफ’ से उठा पर्दा,*

सरकारी कर्मचारी ने 9 साल में 33 लाख की कमाई की. सारी कमाई और लाभ मिलाने के बावजूद उसकी इनकम 69.29 लाख तक पहुंची. लेकिन इसी बीच उसने 1 करोड़ 2 लाख खर्च कर डाले. अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है.

*ऋषभ मणि त्रिपाठी.. महेश अमरावंशी*

*लखनऊ ….. उत्तर प्रदेश*

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हैरान करने वाला वाक्या हुआ. यहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जमकर ऐश करता था. उसके शौक देख साथ काम करने वाले अफसरों को भी उस पर शक होने लगा. इसके बाद साल 2022 में उसके खिलाफ जांच शुरू की गई. लंबी छानबीन के बाद अब उसकी ‘लग्जरी लाइफ’ का राज खुल गया है. एलडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एलडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया. यह शिकायक भ्रष्टाचार निवारण संगठन ( एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ) सहारनपुर मंडल के निरीक्षक संजय सिंह ने दर्ज कराया है. जांच में खुलासा हुआ कि उसकी नौ साल की नौकरी में 69.29 लाख रुपए आय से अधिक की संपत्ति मिली है. जिसका उसके पास कोई हिसाब नहीं है.

अमेठी मुंशीगंज के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ जून 2022 में जांच शुरू हुई थी. इसमें जनवरी 2013 से मई 2022 तक ओमप्रकाश सिंह की आय 33 लाख 58 हजार रुपए थी. जबकि इस दौरान उसने करीब 1 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च किए थे. जांच में सामने आया कि ओमप्रकाश ने 2013 से 2022 तक की नौकरी में वेतन, एरियर, बोनस समेत अन्य सरकारी लाभ में 33.58 लाख रुपए उसको मिले हैं, जबकि उसने इस अवधि में उसने संपत्ति खरीदने से लेकर अन्य खर्च में करीब एक करोड़ दो लाख अट्ठासी हजार रुपए खर्च किए हैं. उसकी कुल आय से 69.29 लाख रुपए अधिक है.

अब पुलिस ने उसके खिलाफ आय अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. ऐसे में उसके परिवार समेत अन्य लोगों के नाम पर दर्ज संपत्ति की भी जांच की जा रही है. गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.