जनपद में बदमाशों के निशाने पर टाइनी शाखा संचालक दिनदहाड़े टाइनी शाखा संचालक को असलहा सटाकर 25000 नकदी समेत लूटे लैपटॉप और मोबाइल
कंधई/प्रतापगढ़
जनपद में बदमाशों के आतंक का बोल बाला बदस्तूर जारी।जिसको चाह रहे कट्टा सटाकर बड़े प्रेम से ले रहे लूट।पुलिस बदमाशों की पहुंच से काफी दूर।खाकी हांफते हुए भी नहीं पहुंच पा रही लुटेरों के करीब।ताजा मामला कंधई थाना अंतर्गत अस्थाई पुलिस चौकी मंगरौरा से संबंधित है। जहां आज सुबह झम्मन का पुरवा गांव के पास टाइनी शाखा संचालक से बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर 25000 नगदी समेत मोबाइल और लैपटॉप लूटकर फरार होने में सफल हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार कस्तूरीपुर गांव निवासी अजीत कुमार वर्मा नारायणपुर में एसबीआई की टाइनी शाखा चलाता है। प्रत्येक दिन की भांति पीड़ित अजीत कुमार आज सुबह लगभग 10:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से टाइनी शाखा जा रहा था जहां रास्ते में अपाचे सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने रोककर तमंचा सटा दिया और 25000 नगदी समेत मोबाइल और लैपटॉप के साथ मोटरसाइकिल की चाभी लेकर संकरा गांव की ओर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना कंधई थाने पर दी।घटना के संदर्भ में जब कंधई थाना अध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की घटना का मामला संज्ञान में आया है।पुलिस टीम का गठन किया जा चुका है। पुलिस बहुत ही जल्द बदमाशों के करीब होगी।
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बेखौफ बदमाश कब तक टाइनी शाखा संचालक और दुकानदारों को निशाना बनाते रहेंगे।