Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

ट्रक पलटने से खलासी की मौत

Top Banner

*जौनपुर।* जफराबाद हौज टोल प्लाजा के निकट वाराणसी -लखनऊ राजमार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक पोल से टकराती हुई गड्ढे में चली गयी। जिसमे 20 वर्षीय खलासी की मौत हो गयी। तथा ट्रक में लदी चार गाये तथा दो बछड़े भी मर गये।
औरैया जनपद के निवासी ट्रक चालक अकील 40 वर्ष पुत्र रहीस तथा खलासी आसिफ पुत्र लुकमान 20 वर्ष के साथ इटावा जनपद से पांच गाय तथा तीन बछड़ों को लादकर बिहार के चैसा बाजार में लगने वाले पशु मेले में जा रहा था। रास्ते मे ऊक्त स्थान पर वह एक बस को ओवरटेक करते समय बस चालक के कट मारने के चलते हाइवे के किनारे लगे संकेतक खम्भे से टकराते हुए गड्ढे में चली गयी। घटना में चालक व खलासी ट्रक में फंसे हुए थे।
पुलिस ने चालक तथा खलासी को किसी तरह बाहर निकलवाया।दोनो को आनन फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने खलासी आसिफ को मृत घोषित कर दिया। चालक अकील की हालत भी गम्भीर है।