नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष द्विवेदी और प्रियम मिश्रा ने दी पूरे रामपुर विधानसभा के साथियों को दी बधाई
Top Banner
लालगंज ,प्रतापगढ़
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष द्विवेदी और प्रियम मिश्रा प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड विधानसभा सचिव ने दी पूरे रामपुर विधानसभा के साथियों को दी बधाई रामपुर विधानसभा में तीसरी बार आराधना मिश्रा “मोना”(दीदी) की जीत हुई जिले की रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रिकार्ड चौदह हजार सात सौ इक्तालिस मतों से जीत हासिल की। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नागेश प्रताप सिंह को तीसरी बार चुनावी पटखनी दी। विधायक मोना की जीत से रामपुर खास के कांग्रेसी गढ़ मे लगातार बारहवीं बार कांग्रेस का भी परचम लहराने का इतिहास बना है।