Friday, December 27, 2024
चर्चित समाचार

नगर पंचायत नई लेदरी में विधायक द्वारा केक काटकर गांधी जी का जयंती मनाया गया

Top Banner

तौशिफ रजा की रिपोर्ट

लेदरी

दो अक्टूबर, गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष, विधायक गुलाब कमरो जी के आगमन पर नगर पंचायत नई लेदरी के गांधी चौक में सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी “बापू” जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर सर्वप्रथम पुजारी दीपक मिश्रा जी के द्वारा पूजन व स्वस्ति वाचन किया गया तत्पश्चात समस्त कांग्रेसियों के द्वारा पुष्पांजलि, माल्यार्पण कर केक काट कर व दीप प्रज्वलित कर जन्म जयंती मनाई गई एवं समस्त कांग्रेसियों द्वारा बापू के मार्गदर्शन व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी,नेता प्रतिपक्छ संजीवन लाल , पूर्व पार्षद रमशुमान मिश्रा, ,रमेश पंथ, बिरजलाल देशमुख, जुनैद अंसारी ,नविन दास , अंकित खरें, आकाश दास ,महिला कांग्रेस से सेवादल महिला जिलाध्यक्ष समीना खातून, महिला ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष ,नीलिमा समल, महासचिव ममता परस्ते, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नसीमा आफरीन, ममता चौहान, गौरी परस्ते, संध्या सिंह, राधा सरकार,रूबी लाल, सुधा मिश्रा, और सभी महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे I