Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

निफ्टी22900 फिसला सेंसेक्स220 चढ़ा

Top Banner

शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली दिखी। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 220.05 (0.29%) अंकों की गिरावट के साथ 75,170.45 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 44.30 (0.19%) अंक फिसलकर 22,888.15 पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान दिवीज लैब के शेयरों में जहां तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी वहीं अदाणी पावर के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 30 अंकों को पार कर गया।सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईटीसी पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दिखी। एकल शेयरों की बात करें तो डीओएमएस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.6% की बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों में सालाना आधार पर 29% वृद्धि की जानकारी दी थी। कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 47 करोड़ रुपये रहा। आईनॉक्स विंड के शेयर 10% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगाकर बंद हुए। कंपनी के प्रमोटर आईनॉक्स विंड एनर्जी (IWEL) की ओर से ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद यह गिरावट दिखी।