पटना में ‘इंटर-BA गैंग’ के 6 शातिर चोर गिरफ्तार, इस पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर भी बोला था धावा
Top Banner
घरों में घुसकर चुराते थे आभूषण और कीमती सामान
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरों का यह गैंग मुख्य रूप से आभूषणों के अलावा घरों पर धावा बोलकर कीमती सामान उड़ाता था. गैंग के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष (सामने) स्वीकार किया कि अब तक उन्होंने 12 लाख के आभूषण चुराए हैं. चोरों के पास से दो किलो चांदी, एक लाख 80 हजार नकद और तीन किलो तीन सौ ग्राम आभूषण जब्त किए गए हैं.
पटना. पटना पुलिस (Patna Police) ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पकड़े गए सभी आरोपी इंटर और बीए पास हैं. गैंग (Gang) पर आरोप है कि उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के आवास पर भी चोरी का प्रयास किया था. इसके अलावा राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में इस गैंग ने ताबड़तोड़ चोरी कर आतंक मचा रखा था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन किलो 300 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और एक लाख 80 हजार कैश बरामद किया है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि यह गिरोह शहर में हुई चोरी की आठ वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल गिरोह में अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
घरों में घुसकर चुराते थे आभूषण और कीमती सामान
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरों का यह गैंग मुख्य रूप से आभूषणों के अलावा घरों पर धावा बोलकर कीमती सामान उड़ाता था. गैंग के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष (सामने) स्वीकार किया कि अब तक उन्होंने 12 लाख के आभूषण चुराए हैं. चोरों के पास से दो किलो चांदी, एक लाख 80 हजार नकद और तीन किलो तीन सौ ग्राम आभूषण जब्त किए गए हैं.