Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

पाकिस्तान में बलोच विद्रोही ने बड़ा हमला किया

Top Banner

 

*बलोच विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में 24 घंटे के अंदर पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे को बनाया गया निशाना… जिसमें सैनिकों सहित 73 लोगों की हो गई है मौत* …..

*यह हमला विद्रोह से जूझ रहे बलूचिस्तान के अंदर पिछले कई दशकों में हुए सबसे बड़े अटैक में हो गया है शामिल* …..
*पाकिस्तान की सेना ने बताया कि हमलों के बाद मुठभेड़ में 14 सैनिकों की हुई है मौत …..इस हमले में बीएलए के 21 विद्रोही भी मारे गए हैं*…..

*बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के मुताबिक 38 आम नागरिकों की गई है जान …..इन लोगों में से 23 नेशनल हाईवे में हुए अटैक में मारे गए, जब हथियारबंद लोगों ने यात्रियों की पहचान करके उन्हें मारी गोलियां* ……

*बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ली है जिम्मेदारी …..बीएलए ने दिया है इसे ऑपरेशन डार्क विंडी स्टोर्म नाम* ……