Thursday, November 21, 2024
अपराध

पुलिस की गिरफ्तारी के दवाब में आकर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

Top Banner

पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, इनामिया व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलसि द्वारा मु0अ0स0-154/20 धारा-147,148,149,323,504,506,34,307,427,429,452,436,188,269 भादवि 7CLA ACT व 3(2)5SC/ST ACT 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वांछित, पांच हजार रुपये का इनामिया अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश दी जा रही है। जिसके दवाब में आकर मुजाहिद उर्फ अबू सहमा पुत्र अबू बकर ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर, कमरुद्दीन पुत्र नसीमुद्दीन , मो0 अदनान पुत्र मिट्ठन , मो0 अरमान पुत्र सकील  बिक्की पुत्र सकील ,फैजान पुत्र सकील ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 5 वांछित 5 हजार के इनामिया अभियुक्त व 01 अभियुक्त अन्य कुल 06 अभियुक्तों ने मा0 न्यालय में हाजिर हो कर आत्मसमर्पण किया।