Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

फर्जी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी गैंग का खुलासा

Top Banner

 

*सहारनपुर पुलिस को मिली शानदार सफलता,*
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा फर्जी कम्पनी में नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी/ अभियुक्त दीपक सिंह निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया है, इसके कब्जे से *ठगी के 5,50,000/ रुपए नकद बरामद हुए हैं,*
आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के द्वारा प्रेसवार्ता कर किया गया फर्जी कंपनी बनाने वाले मुख्य अभियुक्त दीपक सिंह का पूरा खुलासा,
मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि *कुछ पत्रकार भी इस फर्जी कंपनी में* दीपक सिंह से पैसों का लेनदेन कर चुके थे और फर्जी कंपनी को चलाने के लिए इन पत्रकारों के द्वारा शेल्टर दिया जा रहा था, यह सभी पत्रकार विवेचना में शामिल किए गए हैं.! जल्द उनके नामों का खुलासा होगा जो हमारे सामाजिक सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहे हैं,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रूपये का पुरस्कार दिया गया,