बडी खबर
*दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट से लापता छात्र के शव बरामद,*
*3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश,*
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की खबर मिली थी. संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
*अरविंद ओझा. अनमोल नाथ. दिल्ली*
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. लापता छात्र का शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है. NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है. दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था. बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बेसमेंट में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शाम सात बजे के आसपास कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की खबर मिली थी. शुरुआत में बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत की खबर थी जबकि एक लापता बताया जा रहा था. इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.