Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बदलापुर में दस हजार रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार

Top Banner

 

*वाराणसी एंटीकरप्शन टीम ने बक्शा थाने पर दर्ज कराया मुकदमा,*
*जौनपुर।* वाराणसी से पहुँची एंटीकरप्शन टीम ने बदलापुर तहसील अंतर्गत रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोपहर 12.20 पर भीड़ भाड़ वाले स्थल पर एंटीकरप्शन टीम द्वारा अचानक की गयी गिरप्तारी से हड़कंप मच गया। राजस्वकर्मीयों के बीच हड़कम्प मच गया, देखते देखते वहां सन्नाटा छा गया। गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक के साथ टीम बक्शा थाने पहुँची जहां आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए आरोपी को थाने पर सिपुर्द कर दिया।
वाराणसी एंटीकरप्शन टीम निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी सुभाष निगम ने बीते 30 जुलाई को एक शिकायत किये की भूमि पैमाइस हेतु उपजिलाधिकारी बदलापुर को दिए प्रार्थना पत्र में राजस्व निरीक्षक सुभाषचंद सरोज द्वारा पैमाइस कर फील्ड बुक रिपोर्ट लगाने के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहें है।
शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर विधिक कार्यवाही करतें हुए टैप टीम का गठन कर उच्चाधिकारियों से अनुमति लेते हुए एंटीकरप्शन टीम द्वारा आरोपी सुभाषचंद निवासी शेखपुर पिपरी अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को बदलापुर तहसील रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, सहबीर सिंह, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, विशाल उपाध्याय, सुमित कुमार भारती आरक्षी अजय कुमार यादव, आशीष गुप्ता, चंदन उपाध्याय, अजीत सिंह, अश्विनी पाण्डेय प्रमुख रहें। शिकायतकर्ता सुभाष ने बताया कि हम ग्वालियर रहतें है जहां सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करतें है।