Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बांग्लादेश में शान्ति की कोशिश

Top Banner

 

*बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद अब शांति स्थापित करने की दिखाई दे रही हैं कोशिशें*

*बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन ने प्रदर्शनकारियों को 19 अगस्त तक सभी अवैध हथियार सौंपने के लिए कहा…… इनमें हालिया हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों से लूटी गई राइफलें भी हैं शामिल* …..

*बांग्लादेशी मीडिया डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन ने कहा कि अगर लूटे गए हथियार नजदीकी पुलिस थानों में वापस नहीं किए गए, तो तलाशी लेकर हथियार बरामद करेंगे अधिकारी* ……

*हुसैन ने कहा कि तलाशी अभियान में अगर किसी के पास अनधिकृत हथियार पाया गया, तो उसके खिलाफ दर्ज किया जाएगा मामला* …..

*हुसैन ने यह बात संयुक्त सैन्य अस्पताल में अर्धसैनिक बांग्लादेश अंसार सदस्यों से मिलने के दौरान कही*…..*बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अर्धसैनिक बल के जवान बड़ी संख्या में हुए हैं घायल* ……

*गौरतलब है की बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन शेख हसीना की कुर्सी के लिए बन गया था मुसीबत जिसके बाद एक हफ्ते पहले शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पद से दे दिया था इस्तीफा* ……

*शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुए छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुए वायरल ……इनमें से एक वीडियो में एक युवक को 7.62 एमएम की राइफल छीनते हुए देखा गया था*…….

*इस वीडियो का हवाला देते हुए ही हुसैन ने कहा कि राइफल अब तक नहीं की गई है वापस …… अगर खुद हथियार सौंपने नहीं आ सकते तो किसी और के हाथों भी भेज सकते हैं हथियार*……