Friday, December 27, 2024
जौनपुर

बीआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सहित छात्र-छात्राओं के साथ प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Top Banner

मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के पांचवे दिन सूचना विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का प्राचार्य बीआरपी इंटर कालेज एवं मोहम्मद हसन इ0 कालेज के छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं भी भारी संख्या में उपस्थित रही।
जिला पंचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार ने बच्चो को प्रदशर्नी का अवलोक कराते हुए  मनोबल बढ़ाया और कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज के विकास में योगदान दे और एक संबृद्ध भारत बनाने में योगदान दे।
जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा प्रदशर्नी से सम्बंधित छात्र, छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए विस्तार से प्रदशर्नी के बारे में सभी को बताया गया और कहा की आप सभी युवा भारत के भविष्य के कर्णधार है अतः हमेशा चुनौतियो को स्वीकार कर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करे।
प्रधानाचार्य बी0आर0पी0 इ0 कालेज डा0 सुबास सिंह ने विकास भवन में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का एक-एक कर अवलोकन करते हुए छात्राओं को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच, व्यक्तित्व में सरलता एवं सहजता के कारण भारत को दुनिया में मिल रहे सम्मान के बारे में बताया। उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर महत्वूर्ण स्थान दिलाने में मा0 प्रधानमंत्री जी का योगदान है।

उन्होंने बच्चो को महापुरूषों के जीवन शैली से सीख लेने एवं अपने अन्दर देश प्रेम और देश भक्ति की भावना तथा शहीदों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया।
छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी में लिखित तथ्यों को रूचि लेकर पढ़ा और प्राचार्य एवं अपने अध्यापक  प्रकाश चन्द्र से जिज्ञांसाओं के बारे में प्रश्न भी पूछा। प्रदर्शनी में लगाये गये एक-एक चित्र एवं लिखे गये तथ्यों का भाव बच्चों को समझाया।
इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश संदेश शीर्षाकिंत पत्रिका का उपस्थित छात्राओं एवं अन्य लोगों में वितरण किया गया।