Sunday, December 22, 2024
अपराधचर्चित समाचार

मामले मे मिली बड़ी सफलता।चोरी के माल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।

Top Banner

एमसीबी जिले से तौसीफ राजा की रिपोर्ट                                                                                                                                                                    मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ0ग0) कि प्रार्थी रमेश प्रसाद शुक्ला आ० हरिप्रसादशुक्ला निवासी पसौरी थाना केल्हारी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनाक 04.11.2022 को करीब 09.30 बजे अपनी बहन के यहाँ धनपुर पेण्ड्रा गया था कि उसकी पत्नी सवित्री शुक्ला घर पर अकेली थी कि शाम करीब 07.00 बजे गांव में तुलसी एकादशी की पुजा में शामिल होने घर के दरवाजे में ताला बंद कर पडोस में गई थी कि करीब 08.00 बजे घर वापस आई दरवाजा खोलने लगी तो नहीं खुला तब पडोसी लोग को बुलाकर घर अन्दर देखी तो कमरे में रखी अलमारी खुली थी अलमारी का लाकर टूटा था ताकर में रखा सोना चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथाप्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर.कोशिमा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरैया के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था विशेष टीम के द्वारा प्रकरण के सभी बिन्दुओं का बारीकी से विश्लेषण किया गया प्रकरण में संदिग्ध संदीप कुमार
चक्रधारी को तलब कर पुछताछ किया जाने लगा जो पुछताछ दौरान बताया कि अपने साथी अखिलेश टांडिया एवं अंकुश पुरी के साथ मिलकर पिछले महिना मैं अखिलेश और अंकुश के साथ रमेश गुरूजी के यहां ग्राम पसौरी में चोरी करने का पलान बनाऐ और तब दिनांक 04.11.2022 को अखिलेश मुझे बताया कि आज रमेश गुरूजी बाहर गऐ हैं घर में उनकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं है, तब मैं अखिलेश और अंकुश मेरी मोटर सायकल सीजी 16 सीपी 0998 सुपर स्पेलण्डर से रमेश गुरूजी के घर को कई राउड देख-रेख किए कि दिनांक 04.11.2022 को ही शाम करीब 7:00 बजे मैं देखा कि रमेश गुरूजी का घर में ताला ला है तथा आप-पास कोई नहीं है, तभी रमेश गुरूजी के घर से थोडी दूर मोटर सायकल को खड़ा कर रमेश गुरूजी के घर के पीछे बाथरूम के पास से चढ़कर तीनों घर के अंदर घुसकर कमरे में रखे आलमारी में से एक आलमारी का चाभी मिलने से आलमारी खोलकर उसमें रखे सोने चांदी का जेवर चोरी किऐ तथा दूसरी आलमारी नहीं खुलने से घर के अंदर ही पड़े लोहे कूदाल से आलमारी के लॉक को तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं पांच हजार रूपये नगद चोरी किऐ और चोरी के जेवर और नगदी पैसा आपस में बटवार किये है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के मॉल सोना के जेवरात 195 ग्राम किमती 875000/रु 2.चांदी का जेवरात 01 किलो 265 ग्राम किमती 75000/रु 3.घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल सुपर स्पेलेंडर किमती 50,000/रु कुल मशरूका किमती 1000000.00 (दस लाख रूपये नाम आरोपी -संदीप कुमार चक्रधारी आ0 धीरेन्द्र कुमार चक्रधारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पसौरी थाना केल्हारी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छ0ग0अखिलेश टांडिया आ0 श्री शिवलाल टांडिया उम्र 24 वर्ष निवासी पसौरी साहूटोला थाना केल्हारी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 3अंकुश पुरी आ० राजकुमार पुरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पसौरी थाना केल्हारी मशरूका को बरामद किया जाकर चोरी के प्रकरण का खुलासा किया गया। चोरी के प्रकरण की खुलासा करने वाली टीम का विवरणः-निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी, सहा.उप.निरीक्षक ओम प्रकाश दुवे, प्र.आर.शेष नारायण सिंह, जितेन्द्र मिश्रा,जुनास एक्का आर. प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शम्भूनाथ यादव, दीपक मिंज, राजकुमार सेन, जुगल कौल, ललित यादव, भगत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।