Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

रेलवे लाइन पर मिला RPF जवान के मृत मामले का खुलासा

Top Banner

गाजीपुर। देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाया गया। जबकि मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो घायल बदमाश प्रेमचंद (35) निवासी बघौतीपुर बिहटा पटना बिहार का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि बीते दिनों दोनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी।
माना जा रहा है कि आरोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।