Sunday, December 22, 2024
अपराध

लड़की का इस्तेमाल कर युवक का वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर 12.15 लाख ऐंठे

Top Banner

सेक्सटॉर्शन गैंग ने युवक को जाल में फंसाकर उससे  12.15 लाख रुपये ऐंठ लिए। गैंग ने युवक को फंसाने के लिए एक लड़की का इस्तेमाल किया और उसका वीडियो बना लिया। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के एक युवक को अश्लील वीडियो के बल पर ब्लैकमेल कर सेक्सटॉर्शन गैंग ने 12.15 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। मूलरूप से सिद्धार्थनगर निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-ए में रहते हैं। उनके अनुसार कुछ दिन पहले उनके एफबी अकाउंट पर एक अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।

इसके बाद चैटिंग के दौरान दोनों ने व्हाट्सएप नंबर शेयर किए। कुछ दिन पहले रात में युवती ने वीडियो कॉल की। सुनील ने जैसे ही कॉल रिसीव की युवती ने अपने सारे कपड़े उतार दिए। इस दौरान ब्लैकमेलर ने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया। युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। दो दिन बाद पीड़ित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को एसटीएफ में इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो सामने आया है। ऐसे में तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा।