Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

लाशों को कौवा नोचता रहा पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सरहद पार कराती रही

Top Banner

*जौनपुर।* जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से और लाशों को कौवों द्वारा नोच कर खाता देखकर क्षेत्रीय लोगों भले ही सनसनी फैल गई हो। लेकिन पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में ही व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया हो या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी हो, जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच दोनों लाशों को खा रहे थे।
सुबह शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें क्षत विक्षत रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरी युवक की देखने से प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी। लाशो पर कौवे बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ या तो हत्या कर नहर में फेंक दिया गया हो या दोनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पानी में चलांग लगाकर जान दे दी हो। हाला की जो भी हो दोनों लाशो को देखकर ग्रामीणों में मन विचलित करने वाली घटना देखकर सनसनी फैल गई हो।
जोगापुर नहर पुलिया से लेकर सराय कालिदास नहर पुलिया तक मोबाइल से लाशों की स्थिति को कैमरे में कैद करने के लिए काफी लोगों की भीड़ लगी रही। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने दो हल्का सिपाहियों को मौके पर भेजा। लेकिन आरोप है कि सिपाही पहुंचते ही ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे को बंद करवा कर दूर खदेड़ दिये। इसके बाद सिपाही दोनों लाशो को एक पुलिया से दूसरे पुलिया तक पार कराते रहे। पुलिस इतनी असंवेदनशील रही कि लाश पर कौवे बैठकर नोच-नोच खाते रहे, लेकिन कौवे के हटाने तक की जहमत नहीं उठाई पुलिस के जवानों ने। देखते ही देखते दोनों लाश नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लिए निकलती रही।
बाद में कोतवाल वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हो गए और किसी प्रकार की बदनामी न हो सराय कालिदास नहर पुलिया के पास पहुंचकर लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने में जुट गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है।
*जौनपुर।* जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से और लाशों को कौवों द्वारा नोच कर खाता देखकर क्षेत्रीय लोगों भले ही सनसनी फैल गई हो। लेकिन पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में ही व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया हो या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी हो, जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच दोनों लाशों को खा रहे थे।
सुबह शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें क्षत विक्षत रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरी युवक की देखने से प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी। लाशो पर कौवे बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ या तो हत्या कर नहर में फेंक दिया गया हो या दोनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पानी में चलांग लगाकर जान दे दी हो। हाला की जो भी हो दोनों लाशो को देखकर ग्रामीणों में मन विचलित करने वाली घटना देखकर सनसनी फैल गई हो।
जोगापुर नहर पुलिया से लेकर सराय कालिदास नहर पुलिया तक मोबाइल से लाशों की स्थिति को कैमरे में कैद करने के लिए काफी लोगों की भीड़ लगी रही। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने दो हल्का सिपाहियों को मौके पर भेजा। लेकिन आरोप है कि सिपाही पहुंचते ही ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे को बंद करवा कर दूर खदेड़ दिये। इसके बाद सिपाही दोनों लाशो को एक पुलिया से दूसरे पुलिया तक पार कराते रहे। पुलिस इतनी असंवेदनशील रही कि लाश पर कौवे बैठकर नोच-नोच खाते रहे, लेकिन कौवे के हटाने तक की जहमत नहीं उठाई पुलिस के जवानों ने। देखते ही देखते दोनों लाश नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लिए निकलती रही।
बाद में कोतवाल वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हो गए और किसी प्रकार की बदनामी न हो सराय कालिदास नहर पुलिया के पास पहुंचकर लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने में जुट गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है।लाशों को कौए खाते रहे, पुलिस सीमा पार कराती रही,*
*जौनपुर।* जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से और लाशों को कौवों द्वारा नोच कर खाता देखकर क्षेत्रीय लोगों भले ही सनसनी फैल गई हो। लेकिन पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में ही व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया हो या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी हो, जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच दोनों लाशों को खा रहे थे।
सुबह शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें क्षत विक्षत रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरी युवक की देखने से प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी। लाशो पर कौवे बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ या तो हत्या कर नहर में फेंक दिया गया हो या दोनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पानी में चलांग लगाकर जान दे दी हो। हाला की जो भी हो दोनों लाशो को देखकर ग्रामीणों में मन विचलित करने वाली घटना देखकर सनसनी फैल गई हो।
जोगापुर नहर पुलिया से लेकर सराय कालिदास नहर पुलिया तक मोबाइल से लाशों की स्थिति को कैमरे में कैद करने के लिए काफी लोगों की भीड़ लगी रही। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने दो हल्का सिपाहियों को मौके पर भेजा। लेकिन आरोप है कि सिपाही पहुंचते ही ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे को बंद करवा कर दूर खदेड़ दिये। इसके बाद सिपाही दोनों लाशो को एक पुलिया से दूसरे पुलिया तक पार कराते रहे। पुलिस इतनी असंवेदनशील रही कि *लाशों को कौए खाते रहे, पुलिस सीमा पार कराती रही,*
*जौनपुर।* जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से और लाशों को कौवों द्वारा नोच कर खाता देखकर क्षेत्रीय लोगों भले ही सनसनी फैल गई हो। लेकिन पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में ही व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया हो या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी हो, जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच दोनों लाशों को खा रहे थे।
सुबह शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें क्षत विक्षत रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरी युवक की देखने से प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी। लाशो पर कौवे बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ या तो हत्या कर नहर में फेंक दिया गया हो या दोनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पानी में चलांग लगाकर जान दे दी हो। हाला की जो भी हो दोनों लाशो को देखकर ग्रामीणों में मन विचलित करने वाली घटना देखकर सनसनी फैल गई हो।
जोगापुर नहर पुलिया से लेकर सराय कालिदास नहर पुलिया तक मोबाइल से लाशों की स्थिति को कैमरे में कैद करने के लिए काफी लोगों की भीड़ लगी रही। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने दो हल्का सिपाहियों को मौके पर भेजा। लेकिन आरोप है कि सिपाही पहुंचते ही ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे को बंद करवा कर दूर खदेड़ दिये। इसके बाद सिपाही दोनों लाशो को एक पुलिया से दूसरे पुलिया तक पार कराते रहे। पुलिस इतनी असंवेदनशील रही कि लाश पर कौवे बैठकर नोच-नोच खाते रहे, लेकिन कौवे के हटाने तक की जहमत नहीं उठाई पुलिस के जवानों ने। देखते ही देखते दोनों लाश नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लिए निकलती रही।
बाद में कोतवाल वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हो गए और किसी प्रकार की बदनामी न हो सराय कालिदास नहर पुलिया के पास पहुंचकर लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने में जुट गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है।, लेकिन कौवे के हटाने तक की जहमत नहीं उठाई पुलिस के जवानों ने। देखते ही देखते दोनों लाश नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लिए निकलती रही।
बाद में कोतवाल वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हो गए और किसी प्रकार की बदनामी न हो सराय कालिदास नहर पुलिया के पास पहुंचकर लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने में जुट गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है।