सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल द्वारा हुआ मच्छरदानी का वितरण
Top Banner
सोनभद्र क्षेत्र मे मच्छरो के बढ़ रहे प्रकोप को देख कर मां0 सांसद के प्रतिनिधी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सांसद प्रतिनिधी द्वारा अपने क्षेत्र मे शान्ति प्रिय ढंग से मां0 सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल जी के द्वारा हुआ मच्छरदानी का वितरण किया गया इस मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में गांव के सम्मानित श्री अंजनी मिश्राजीएश्रीलालचन्र्द मौर्यजीए श्री हवलदार मौर्यजी एश्री गंगा गोड जीएश्रीआलोक मिश्रा जीएश्रीविन्ध्वासिनी मिश्रा जीएश्री सियाराम बिंद जीए श्री सिताराम मौर्य जीए श्रीमती आशा देवी के साथ अरविन्द कुमार मौर्य रहे शामिल।