Thursday, December 26, 2024
चर्चित समाचार

“सुर संग्राम दंगल सुरों का” का आयोजन

Top Banner

 

 

 

भोजपुरी सिनेमा ने फिर एक बार गीत संगीत के नए प्रतिभावनों को प्रोत्साहित करने के लिए “सुर संग्राम दंगल सुरों का” का आयोजन किया है। यह जानकारी सुर संग्राम रंग पुरवइया के विजेता रहे श्री सुजीत गौतम जी से प्राप्त हुई। कलाकारों की आयु सीमा 16 से 30 वर्ष तक निर्धारित है। यह दंगल उत्तर प्रदेश बिहार तथा झारखंड के प्रतिभावनों के बीच होना है। इसका एडिशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 10 सितंबर दिन रविवार,गोरखपुर में 12 सितंबर दिन मंगलवार,बलिया में 14 सितंबर दिन गुरुवार को होना है। ऑडिशन में शामिल होने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड का जेरॉक्स लेकर उपस्थित होना है।