Friday, November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

स्काउटिंग का उद्देश्य है स्वानुशासन – डॉ फूलकली

Top Banner

अमेठी

 

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश
जनपद अमेठी के तत्वाधान में आयोजित राजकीय बालिका इंटर कालेज, अमेठी
में त्रिदिवसीय स्काउट और गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 04 नवंबर को प्रारम्भ किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उदय प्रकाश मिश्र और जिला मुख्यायुक्त श्री जय प्रकाश तिवारी के दिशानिर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ के शुभ अवसर पर स्काउट और गाइड स्काउटिंग के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी जाएगी । जिसमें नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत , ध्वज की जानकारी, स्काउटिंग का इतिहास, गांठ,बंधन, प्राथमिक सहायता, कंपास, सीटी के संकेत आदि विषयों की विधिवत जानकारी दी जाएगी कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम को संचालिका डॉ0 फूलकली गुप्ता प्रधानाचार्या जिला आयुक्त (गाइड) ने स्काउटिंग ध्वज फहराकर किया। उक्त प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शशांक यादव के दिशानिर्देशन में शिवम यादव, सचिन, साजिदा, रिद्धिमा, आंचल जायसवाल के द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन समारोह 07 नवंबर 2022 के भारत स्काउट और गाइड संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मानते हुए किया जाएगा।