Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

अंजुमन रजा हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की बैठक

Top Banner

प्रतापगढ़

मोहर्रम कमेटी अंजुमन रजा हुसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कमेटी अध्यक्ष आबिद रजा के आवास पर मोहर्रम के जुलूस एवं चांदी के बड़े अलम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई कमेटी अध्यक्ष आबिद रजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन कर्बला के 72 शहीदों की शहादत का जुलूस बड़ी अकीदत मोहब्बत व हेतराम के साथ पुरानी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा मोहर्रम की छठवीं का जुलूस चांदी के बड़े आलम के साथ तथा हजरत इमाम हुसैन की दरगाह से लाई गई विशेष चादर भी आलम में लगाई जाएगी जो 5 को बाद नमाज जुमा दोपहर 2 बजे अजीत नगर से चौक तहसील कपूर चौराहा से सीधा चिलबिला नवाबगंज तक अपनी पुरानी रास्तों के साथ निकाला जाएगा इसी क्रम में मोहर्रम की सातवीं का जुलूस 6 को रात 8 बजे निकाला जाएगा तथा मोहर्रम की 9 वी का जुलूस 8 को रात्रि 9 बजे सभी अंजुमन ताजिया अलम अखाड़ों के साथ निकाला जाएगा एवं मोहर्रम की दसवीं का जुलूस दिनांक 9 को दिन मंगलवार 1 बजे से चांदी का बड़ा अलम ताजिया अखाड़ा डंका झांकियां लंगर के साथ निकाला जाएगा जुलूस जिला प्रशासन से जुलूस के दिन पूरे नगर में साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था रूट डायवर्जन की मांग की गई
इस बैठक में बाबा रसीद अहमद बाबा मुनव्वर हुसैन हशमती बाबा सफीक अजमेरी गुलाम रजा इजहार हुसैन मोहम्मद यूसुफ गुलाम कौशर सफीक अंसारी मोहम्मद इमरान मोहम्मद शानू इरशाद सिद्दीकी इरशाद पठान मोहम्मद सरवर हाजी मिनहाज मोहम्मद सैफ अब्दुल जब्बार मोहम्मद मकसूद तय्यब सकलेन रजा कौनैन रज़ा मोहम्मद बिलाल रजा मुख्तार राइन मोहम्मद रिजवान अफजल सिद्दीकी मोहम्मद अकरम मोहम्मद अकबर मोहम्मद कमाल उबैद रजा हशमती इत्यादि लोग मौजूद रहे इस बैठक का संचालन अंजुमन रज़ा ए हुसैन के जनरल सेक्रेटरी ग़ुलाम रज़ा हशमती ने किया।