उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन का कार्यक्रम जारी
प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन आज दिनांक 01.02.2022 को कर दिया गया है जिसकी प्रति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय एवं सभी मतदान केन्द्रों पर चस्पा करायी गयी है। मतदाता सूची के सम्बन्ध में आपत्ति दाखिल का समय 08 फरवरी 2022 तक है। आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी को किया जायेगा तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन भी 11 फरवरी को कर दिया जायेगा। उन्होने बताया है कि 18 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनमें कार्यालय जिला पंचायत प्रतापगढ़ सहित समस्त क्षेत्र पंचायत कार्यालय मतदान केन्द्र है।