Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

अजब गजब

Top Banner

 

*शादी के रिसेप्शन पर बारिश ने फेरा पानी,*
*…….अकेला खड़ा दिखा दूल्हा*……

*किसी को आई दया तो किसी ने लिए मजे!*

एक अनोखे वायरल वीडियो में एक वेडिंग फंक्शन के बाद बारिश के हालात में दूल्हा स्टेज पर अकेला दिख रहा है. जहां एक तरफ लोगों ने दूल्हे और परिवारों के साथ सहानुभूति दिखाई है, कई लोगों ने कुछ मजेदार कमेंट भी किए हैं. वीडियो को लोगों ने खूब देखा है और उसे एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

सोशल मीडिया पर कई बार बुरे हालात वाले वीडियो के भी लोगों को मजेदार लगने लगते हैं. वे अपने कमेंट से इसमें ऐसे कमेंट करने लगते हैं कि बुरा भी लगता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी के रिसेप्शन फंक्शन के बारिश के बाद के हालात दिख रहे हैं. इस पर लोगों ने मिले जुले कमेंट किए हैं जहां कई लोगों ने इस स्थिति पर मजेदार कमेंट किए हैं तो वहीं कई लोगों को दूल्हे पर दया भी आई है. फिर भी वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया है.

वीडियो में वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन को दिखाया गया है जहां बारिश की वजह से कोई नहीं दिख रहा है. केवल गीली कुर्सियां और कुछ ही इक्का दुक्का लोगों में स्टेज पर केवल दूल्हा अकेला ही दिखाई दे रहा है. और एक मेहमान सामान ले जाते हुए दिख रहा है. यह साफ नहीं हो रहा है कि बारिश फंक्शन खत्म होने के बाद हुई या पहले ही फंक्शन के रंग में भंग डाल गई.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को दिलीप प्रजापति नाम के शख्स के dk_official_143 अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे एक करोड़ 16 लाख लोगों ने देखा है. वहीं एक अन्य छोटे सी क्लिप दूल्हा दुल्हन की भी शेयर की गई है. लेकिन पोस्ट का सबसे रोचक हिस्सा इसके कमेंट हैं.

लोगों ने इस वीडियो पर जम कर कमेंट किए हैं जहां कई लोगों ने दूल्हा और दूल्हन, दोनों परिवारों के प्रति सहानुभूति दिखाई है तो किसी ने दूल्हे को अकेला खड़ा देख बेचारा भी कह डाला. वहीं कई लोगों ने दूल्हे के जब्बे की तारीफ करते हुए कहा है कि वह तो दुल्हन लेकर ही जाएगा. एक यूजर ने मजाकिया कमेंट करने वालों के यह भी कहा है, “यह कोई मजाक नहीं है.”

वहीं एक यूजर ने कमेंट में एक कहावत याद करते हुए कहा, ”कढ़ाई में नहीं खाना चाहिए था.” कहावत के अनुसार कहते हैं कि जो भी कढ़ाई में खाना खाता है, उसकी शादी में बारिश होती है. इस वीडियो को 10 मिलियन लोगों के देखे जाने पर उसने लोगों को एक अन्य पोस्ट में धन्यवाद भी दिया है.