Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

कुश्ती प्रतियोगिता मे रोहित यादव ने मारी बाजी

Top Banner

खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद जौनपुर में 26 सितम्बर 2023 को जनपद स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स, जूनियर बालक फुटबाल एवं जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन  अजय प्रताप सिंह, मा0 खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रतिनिधि ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का उद्देश्य था कि समाज के अन्तिम व्यक्ति का भी उत्थान हो। इसी मूल सिद्धान्त को लेकर समाज में कार्य किया जा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से खेलों के लिए सहयोग प्रदान करता रहॅूगा। साथ ही कहा कि ’’स्वस्थ्य शरीर में स्वथ्य मस्तिष्क का विकास होता है’’। क्रीड़ा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक उनके खाते में दिया जायेगा। मैच के परिणाम निम्नानुसार है–      कुश्ती बालक वर्ग 20 वर्षीय- 57 किग्रा0- रोहित यादव प्रथम, अजीत यादव द्वितीय, मो0 असरफ तृतीय, 61 किग्रा- प्रदीप यादव प्रथम, प्रियांशु यादव द्वितीय, 65 किग्रा0- अतुल यादव प्रथम, शिवम् यादव द्वितीय, 70 किग्रा0- सत्यप्रकाश सिंह प्रथम, सूबेदार यादव द्वितीय, 74 किग्रा- अमन यादव प्रथम, मंयक यादव द्वितीय, आदेश यादव व सर्वेश यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये। 17 वर्षीय बालक कुश्ती में  48 किग्रा0- विश्वास यादव प्रथम, मनीष द्वितीय, आनन्द सिंह चौहान एवं विशाल कुमार संयुक्त रूप से तृतीय, 55 किग्रा- विशाल यादव प्रथम, जय कृष्ण यादव द्वितीय, सोनू यादव एवं नीलेश संयुक्त रूप से तृतीय स्थान, 60 किग्रा0 में आलोक यादव प्रथम, सूरज यादव द्वितीय, लकी यादव एवं करन यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये।
        फुटबाल बालक वर्ग- पहला मैच एस0एस0 पब्लिक स्कूल एवं ज्वाइन्ट फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें ज्वाइन्ट फुटबाल क्लब 1-0 से विजेता हुई। दूसरा मैच मॉ दुर्गा जी विद्यालय एवं स्टेडियम ए के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए की टीम 4-0 से विजेता हुई। तीसरा मैच अमरजीत क्लब एवं मो0 हसन क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मो0 हसन की टीम 6-0 से विजेता हुई। चौथा मैच स्टेडियम बी एवं केराकत के मध्य खेला गया जिसमें केराकत की टीम 2-0 से विजेता हुई। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम मो0 हसन की टीम के मध्य हुआ जिसमें स्टेडियम ए की टीम 2-0 से विजेता हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच केराकत बनाम ज्वाइन्ट फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें अतिरिक्त समय में केराकत की टीम 1-0 से विजेता हुई। फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम केराकत की टीम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए 3-0 से विजेता रही।एथलेटिक्स जूनियर बालिका वर्ग- 100 मी0 -पूजा यादव प्रथम, चांदनी गौड़ द्वितीय, ब्यूटी यादव तृतीय, 200 मी0- स्नेहा पाल प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, उजाला तृतीय, 400 मी0- काजल उपाध्याय प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, प्रतिभा गौतम तृतीय, 800 मी0- पूजा यादव प्रथम, प्रतिभा पाल द्वितीय, ब्यूटी यादव तृतीय, 1500 मी0 उजाला प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय, 03 किमी0- उजाला प्रथम, शीतल द्वितीय, अर्पिता यादव तृतीय, 100 मी0 हर्डल्स- काजल उपाध्याय प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय, गरिमा गौतम तृतीय, 400 मी0 हर्डल्स-काजल उपाध्याय, शिवांगी यादव द्वितीय, शीतल यादव तृतीय, लांग जम्प- स्नेहा पाल प्रथम, प्रतिभा गौतम द्वितीय, ब्यूटी यादव तृतीय, डिसकस थ्रो- अर्पिता यादव प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय, प्रतिभा गौतम तृतीय, शाटपुट- अर्पिता यादव प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय, शीतल यादव तृतीय स्थान पर रहीं। एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग- 100 मी0 -अजय कुमार प्रथम, अर्शलाऩ द्वितीय, राजकिशन तृतीय, 200 मी0- अभिषेक प्रथम, अंश कुमार सरोज द्वितीय, राज गौतम तृतीय, 400 मी0- अभिषेक प्रथम, अंश कुमार सरोज द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय, 800 मी0- रोहित कुमार यादव प्रथम, श्रेयांश यादव द्वितीय, अवनीश यादव तृतीय, 1500 मी0 सतीश यादव प्रथम, प्रीतम सरोज द्वितीय, रविशंकर यादव तृतीय, 03 किमी0- सतीश यादव प्रथम, अशोक गौड़ द्वितीय, रोहित यादव तृतीय, 110 मी0 हर्डल्स- विकास कुमार गुप्ता प्रथम, चंचल मौर्या द्वितीय, नीरज यादव तृतीय, 400 मी0 हर्डल्स-चंचल मौर्या प्रथम, श्रेयांश यादव द्वितीय, विकास कुमार गुप्ता तृतीय, लांग जम्प- विकास कुमार गुप्ता प्रथम, राजकिशन द्वितीय, सत्यम तृतीय, डिसकस थ्रो- विशाल चौहान प्रथम, प्रिन्स यादव द्वितीय, शुभम कनौजिया तृतीय, शाटपुट- विशाल चौहान प्रथम, शुभम कनौजिया द्वितीय, प्रिन्स यादव तृतीय स्थान पर रहीं।