अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अभियोजन कार्यों के स्पीडी ट्रायल, भूमि संबंधी विवादो, सामान्य वाद, पत्थरगड्डी तथा राजस्व से संबंधित विभिन्न वादों की समीक्षा की गई।बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा गत माह में दायर मामलों, लंबित मामलों, डिस्पोज्ड मामले सहित जमीन से जुड़े मामले एवं इसकी पेंडेंसी एवं डिस्पोजल तथा न्यायालयों में निर्णित व विचाराधीन मुकदमों, पॉक्सो से सम्बन्धित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितने भी कंटेंप्ट मामले हैं तथा वे राजस्व से जुड़े हुए हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखकर उनको डिस्पोज कराये जाए।उन्होंने कहा कि पुराने ऐसे समस्त वाद जिसमें गंभीर प्रकरण है उसे टारगेट कर निस्तारण कराया जाए, पाक्सो के मामलों पर भी ध्यान दिया जाए।इस संबंध में विधि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सभी लंबित वादों के निष्पादन का निर्देश दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, एसपी सिटी बृजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देवराज पुंडीर सहित समस्त विधि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
———