Saturday, October 26, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

धूमधाम से मनाई गई पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती

Top Banner

प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती सपाइयों द्वारा सादगी के साथ मनाया गया। पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के साथ गरीब,असहायों में जहां कम्बल का वितरण किया गया, वहीं मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरित किया गया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में की अध्यक्षता सपा उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय व संचालन महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया।इस मौके पर सपाइयों ने सामूहिक रूप से नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें नम आंखों से याद किया। इस मौके पर ने उपास्थित वक्ताओं ने कहा कि नेता जी आज हमारे बीच नहीं रहे, किंतु उनकी यादें जीवंत है। वक्ताओं ने कहा कि एक साधारण किसान परिवार में जन्में नेता जी ने अपनी संघर्ष क्षमता के दम पर राजनीति के शिखर पुरुष की यात्रा तय की। उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। नेता जी राजनीति के अजात शत्रु थे। गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के हित के लिए आजीवन कार्य किया। वक्ताओं ने कहा कि जो भी नेता जी से मिला उनका मुरीद हो गया। नेता जी की मौजूदगी कार्यकर्ताओं में भरपूर ऊर्जा का संचार कर देती थी। सपाइयों ने कहा कि नेता जी से हम सभी कार्यकर्ताओं ने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना सीखा। उनके बतायें रास्ते पर चलकर ही समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इसके पूर्व सपा नेता व पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद जीएस पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संग मेडिकल कॉलेज में मरीजों में फल वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन जिलानी ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, गुलफाम खान,अहमद अली,आर के भीम,राम बहादुर पटेल, महिला सभा अध्यक्ष शांति सिंह,अश्वनी सोनी,वकार अहमद, रमेश पाठक,सफात खान, निसार अहमद,अमीरुल हसन,मनीष पाल, जियाउल हसन,हरीश शुक्ल, जगदीश मोर्य,लल्लू बाली,उदय सरोज,उर्मिला यादव,राजकुमारी, मानवेन्द्र,शिवकुमार सहित आदि सपाइयों ने मौजूद रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।