Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

खास खबर

Top Banner

 

*बिहार के आरा में आज गुरुवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत,*

*बताया जा रहा है कि पुल पर चढ़ते समय रेलिंग से कार की हो गई जबरदस्त टक्कर,*
*घटना गजराज गंज थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के पास आरा- बक्सर फोर लेन पर हुई,*

*बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं…… सभी लोग यूपी के विंध्याचल से लौट रहे थे और पटना के दानापुर जा रहे थे,*

*मृतकों में अर्पिता पाठक, उम्र लगभग 25 साल पिता- भूप नारायण पाठक, विपुल पाठक, उम्र लगभग 28 साल पिता- भूप नारायण पाठक, भूप नारायण पाठक, उम्र लगभग 56 साल, रेणु देवी, उम्र लगभग 50 साल पति- भूप नारायण पाठक, हर्ष पाठक, उम्र लगभग 3 साल पिता- विपुल पाठक ,एक छोटी बच्ची और दो अन्य का चल रहा इलाज,*

*घटना में घायल हुए लोगों के बारे में बताया जा रहा कि मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु पाठक गंभीर रूप से हैं घायल …… उनका चल रहा है इलाज……. इसके अलावा खुशी कुमारी और एक छोटी बच्ची हुई है घायल* …..
*घायलों का आरा सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज,*